रांची : झारखंड की कमान पत्नी कल्पना सोरेन को सौंपने की चर्चा पर सीएम हेमंत सोरेन ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठा विमर्श पेश कर रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा. इससे पहले गांडेय विधायक के इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कल्पना सोरेन वहां से उपचुनाव लड़ेंगी. वहीं ईडी की कार्रवाई पर हेमंत की जगह कल्पना लेंगी.
महाधिवक्ता पहुंचे थे सीएम आवास
इससे पहले झारखंड की राजनीति में भूचाल के बाद मंगलवार की सुबह महाधिवक्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे थे. महाधिवक्ता के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के बाद से कयासों का माहौल जारी है. अनुमान लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री कई मुद्दों पर महाधिवक्ता से वार्ता कर रहे है. हालांकि इस मामले में कोई पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि महाधिवक्ता का अचानक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचना किस बात की ओर इशारा कर रही है.
सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक
सीएम हेमंत सोरेन ने तीन जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है. लैंड स्कैम मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी की दो दिन की डेडलाइन खत्म होने के बाद से ही झारखंड की राजनीति गरमाई है. सीएम ने कल 3 जनवरी को अपने आवास पर शाम 4.30 बजे गठबंधन विधायक दल की बैठक बुलायी है. संभावना जतायी जा रही थी कि कल कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है.