Joharlive Team
रांची। मधुपुर उपचुनाव से पूर्व आजसू नेता गंगा नारायण सिंह ने बीजेपी का हांथ थामा है। इससे पूर्व बीजेपी ने पूर्व मंत्री राज पलिवार को दरकिनार करते हुए आजसू से भाजपा में शामिल हुए गंगा नारायण सिंह को टिकट देकर महागठबंधन के उम्मीद्वार हफिजुल हसन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
पिछले चुनाव कि अगर हम बात करें तो मधुपुर विधानसभा में जेएमएम के उम्मीद्वार रहे दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी 88, 115 मत लाकर 23,069 मतों से भाजपा उम्मीद्वार राज पलिवार को हराया था। राज पलिवार कुल 65, 046 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि आजसू से उम्मीद्वार रहे गंगा नारायण 45, 620 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
पिछले चुनाव की बात करें तो भाजपा और आजसू दोनों दलो ने इस विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारे थे। इस उपचुनाव में आजसू और भाजपा गठबंधन का एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। अब अगर पिछले चुनाव में भाजपा का 65,046 और आजसू का 45, 620 वोट एक खाते में जोड़ कर देखे तो पिछले चुनाव में JMM को मिले 88, 115 के आंकड़े को पार कर लेती है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मधुपुर उपचुनाव किस करवट लेती है।