रांची: झारखंड में भाजपा के द्वारा पिछले दिनों जहां प्रखंड मुख्यलायों पर हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया, तो वहीं अब 21 नवंबर से भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने जा रही है. ये आंदोलन रांची से शुरू होगा और 25 नवंबर को दुमका में खत्म होगा.
प्रदेश की राजनीति में हाल के दिनों में गर्माहट आ गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पिछले दिनों जहां ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ा. उसके बाद हेमंत सोरेन के द्वारा जो बयान दिए गए उस पर भाजपा सवाला उठाती नजर आई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान परिस्थिति पर सरकार को घेरा और कहा कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है. राज्य में राजनीतिक, वित्तीय अराजकता है. राज्य के माथे को कलंकित करने का कार्य सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 32 महीने से राज्य में लूट की छूट है. सत्ता में रसूख रखने वाले लोग आज भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए, जिस कारण आज वे जेल में हैं. इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह के सवाल ईडी पर उठाए गए उससे पता चलता है कि जैसे मुख्यमंत्री आजादी की लड़ाई लड़कर आ रहे हैं या फिर वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि सच्चाई ये है कि उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी दफ्तर बुलाए गया. उन्होंने कहा के राज्य के मुखिया ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. देश का पहला ऐसा कोई मुख्यमंत्री है, जिसे ईडी ने सम्मन देकर बुलाया है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है. जब से वर्तमान सरकार बनी है तब से ही होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई है. और अब सामाजिक समरसता को खत्म करने का काम किया जा रहा है. पिछड़ों के अधिकार देकर चुनाव होना चाहिए.