रांची: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) झारखंड में सरकार बनने पर नई ‘गोगो दीदी योजना’ की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर मां और बेटी दोनों को सम्मान राशि प्रदान की जाएगी. हालांकि, इस राशि की राशि का खुलासा अभी नहीं किया गया है; इसकी जानकारी बीजेपी के संकल्प पत्र में दी जाएगी.
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि सितंबर महीने से पार्टी कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरवाएंगे और उन्हें संबंधित कार्यालय में जमा करेंगे.
बीजेपी इस योजना के माध्यम से मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ‘मंईयां सम्मान योजना’ को चुनौती देने की तैयारी में है, जो पहले से राज्य में सक्रिय है. पार्टी का उद्देश्य महिलाओं के कल्याण को बढ़ावा देना और बालिका भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाना है.
Also Read: मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूर, वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार