लखीसराय : गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री हेलीपैड से सीधे सभा स्थल जा सकते हैं। पहले उनका हेलीपैड से अशोक धाम मंदिर जाकर पूजा अर्चना का कार्यक्रम था। मगर पटना में खराब मौसम के चलते हुई देरी की वजह से मंदिर का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि वह पिछले 10 महीने में 5वीं बार बिहार पहुंचे हैं। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार
पटना में खराब मौसम के चलते गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने में देरी हुई। इस वजह से शाह को करीब एक घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। शाह 1 बजकर 26 मिनट पर पटना पहुंच गए थे। इसके बाद 2 बजकर 36 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर लखीसराय के लिए उड़ा। खराब मौसम के चलते कुछ देर के लिए शाह के हेलिकॉप्टर को पटना एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से रोक दिया गया था। कुछ देर में शाह लखीसराय पहुंचेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटना एयरपोर्ट पर अगवानी की। बिहार बीजेपी के नेताओं ने शाह को माला पहनाकर स्वागत किया।
विपक्षी महाजुटान के बाद बिहार में बीजेपी की पहली बड़ी रैली
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुए विपक्षी महाजुटान के बाद बीजेपी की पहली बड़ी रैली आज होने जा रही है। थोड़ी देर में अमित शाह लखीसराय में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। शाह पटना पहुंच गए हैं। लखीसराय में उनका इंतजार किया जा रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। रैली के बाद शाम करीब 4 बजे शाह मुंगेर, जमुई और बेगूसराय लोकसभा सीट के कोर ग्रुप की बैठक करेंगे। इसके बाद वे वापस हेलिकॉप्टर से पटना जाएंगे। शाम में पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह की रैली को लेकर लखीसराय में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। अमित शाह के कारकेड में तीन स्तरीय सुरक्षा रखी गई है। बिना पास के किसी को भी आने की अनुमति नहीं है।