बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोकारो जिले के चंदनकियारी में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है और भाजपा की सरकार बनना तय है. उन्होंने राज्य के विकास के लिए भाजपा के दृष्टिकोण को साझा करते हुए, कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा.
‘झारखंड को हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत “जोहार” से की और फिर राज्य के प्रमुख देवताओं लुगु बुरू, बाबा भैरवनाथ और गिलौरी माता को नमन किया. इसके बाद उन्होंने कहा, “हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे.” पीएम ने यह भी कहा कि जो लोग झारखंड राज्य के गठन का विरोध करते थे, वे अब झारखंड का विकास नहीं कर सकते.
आप बालू को तरस रहे, इनके नेता करोड़ों कमा रहे
प्रधानमंत्री ने 2004 से 2014 तक कांग्रेस की केंद्र सरकार के दौरान झारखंड के लिए किए गए कम बजट का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “तब केंद्र सरकार ने झारखंड को मुश्किल से 80,000 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन 2014 के बाद, भाजपा सरकार ने झारखंड को 3,00,000 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी. हमारा प्यार चार गुना ज्यादा है क्योंकि झारखंड को हमने बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे.” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि झामुमो और कांग्रेस सरकारों के दौरान राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग हुआ. “आप बालू के लिए तरस रहे हैं, वहीं इनके नेता बालू तस्करी से करोड़ों कमा रहे हैं. इन नोटों का पहाड़ कहां से आया? ये पैसे आपके हैं, आपकी जेब से लूटे गए हैं,” पीएम ने कहा.
भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा
प्रधानमंत्री ने वादा किया कि झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने के बाद, भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए वे अदालत में लड़ाई लड़ेंगे. “हमारा जो पैसा है, वो पूरी तरह से आपके हक में खर्च होगा. हम आपकी मदद के लिए पैसे भेजते हैं, और वह बिना किसी कटौती के सीधे आपके खातों में जाते हैं.”
बोकारो में हवाई सेवा की होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने बोकारो में एयरपोर्ट के निर्माण की बात करते हुए कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के बाद बोकारो से हवाई सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में यात्रा कर सके.
रोजगार व विकास की दिशा में उठाएंगे कदम
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद, युवाओं को पक्की नौकरी देने पर ध्यान दिया जाएगा. “हमने सिंदरी के खाद कारखाने को फिर से चालू किया है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है.” उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने झारखंड में 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम शुरू किया है, और जल्द ही इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बातों को खत्म करते हुए कहा, “झारखंड का भविष्य उज्जवल है, और भाजपा सरकार ही राज्य के विकास को सुनिश्चित कर सकती है. इस चुनाव में झारखंड के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और भाजपा के साथ खड़े हैं.”
https://x.com/BJP4Jharkhand/status/1855521913319063991
महाराष्ट्र में अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, जानें क्या हैं खास घोषणाएं