रांची: कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आज राजधानी रांची के बनहोरा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा का सपना वंचित वर्गों को कुचलने का टूट गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 सीटों का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें 240 सीटों पर सीमित कर दिया. जिससे स्पष्ट है कि आगामी पांच वर्षों में भाजपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और पसमांदा को उनके अधिकारों से वंचित नहीं कर सकेगी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर भाजपा को अपने सपनों के अनुसार सीटें मिल जातीं, तो आरक्षण समाप्त हो सकता था. उन्होंने झारखंड सरकार के गरीबों के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की शुरुआत की मांग की, जिससे महिलाओं के खातों में धनराशि हस्तांतरित हो सके.
संविधान की रक्षा को बताया जरूरी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आदिवासियों की संस्कृति और उनके अधिकारों की रक्षा पर बल दिया. उन्होंने संविधान की रक्षा को जरूरी बताते हुए कहा कि वहीं आदिवासियों के अधिकारों को सुरक्षित रख सकता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और उसकी साजिशों से बचने की अपील की. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आदिवासियों की संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया और मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से लाभान्वित होने की अपील की. समारोह के अंत में बनहोरा क्षेत्र के 30 सम्मानित नागरिकों और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही, क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की सुविधा के लिए कुर्सियां प्रदान की गई और वृक्षारोपण भी किया गया.