नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि कमलनाथ के लिए बीजेपी के दरवाजे काभी नहीं खुल सकते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि उनके बेटे नकुलनाथ से कोई दिक्कत नहीं है. अगर वह पार्टी में शामिल होने तो उनका स्वागत है पर कमलनाथ सिखों की हत्या के आरोपी हैं और उनके लिए भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नहीं है.

तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं. मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहा है और यहां भी कह रहा हूं कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग़ बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे, ना खुले हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं.

ये भी पढ़ें: सीएम चंपाई ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात, सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा

Share.
Exit mobile version