रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गई है. प्रदेश के 81 विधानसभा सीट पर मंथन जारी है. एक सीट पर कई उम्मीदवार होने से पार्टी के आला नेताओं के उम्मीदवारों के चुनाव में पसीना छूट रहे हैं. ऐसा ही कुछ रांची विधानसभा सेट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेने में उनसे संबंधित रिपोर्ट कार्ड को बारीकी से अध्ययन करना पड़ रहा है. रांची विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है. जानकारी के अनुसार फिलहाल तीन उम्मीदवारों का नाम आगे चल रहा है, जिसमें वर्तमान विधायक C.P SINGH पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू भाजपा के केंद्र कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह का नाम शामिल है. भाजपा की कोर कमेटी के सामने विकट स्थिति है, और राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अगर अधिक द्वंद्व की स्थिति बनी, तो बीजेपी वर्तमान विधायक सी. पी. सिंह पर भरोसा कर सकती है. सी. पी. सिंह पिछले पांच टर्म से रांची विधानसभा से विधायक हैं और अगर उन्हें टिकट मिलता है, तो वे एक बार फिर से जीत का परचम लहराने की कोशिश करेंगे. अब देखना यह है कि रांची विधानसभा से कौन बाजी मारता है.