चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है. इस सूची में कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां, भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का नाम भी शामिल है.

क्या है मामला

सावित्री जिंदल के अलावा, पार्टी ने गौतम सरदाना, तरुण जैन और अमित ग्रोवर को भी निष्कासित किया है. इस कार्रवाई के पीछे पार्टी की रणनीति को साफ करते हुए, यह बताया गया है कि ये नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे, जो पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. बीजेपी का यह कदम हरियाणा में चुनावी माहौल को और भी गर्म कर सकता है, जबकि पार्टी अपने संगठन को मजबूत बनाने और चुनावी तैयारियों को गति देने की कोशिश कर रही है.

Also Read: चूहे-बिल्ली की आवाज समझकर किया नजरअंदाज, चोरों ने उड़ा लिये नकदी समेत 4 लाख के जेवरात

Share.
Exit mobile version