पलामू: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के बयान पर मीडिया से मुखातिब होकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पांकी पूर्व जिला पार्षद लवली गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है वह बयान सदन की मर्यादा को तार-तार करने वाला है. वह सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं रह गए हैं. यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. यह बहुत ही शर्मनाक और दर्दनाक बयान है और इसकी जितनी भी निंदा किया जाए वह कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जो विवेक है वह शुन्य हो गया है. उनका यह बयान साफ दर्शाता है कि महिलाओं के प्रति उनका क्या सोच है. इस बयान के बाद उनको मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत ही इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: भारत माला परियोजना रद्द करने की मांग, सांसद के खिलाफ पदयात्रा पर उतरे ग्रामीण