रांची : विधानसभा चुनाव सिर पर है. इस बीच सभी दल अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटे है. बीजेपी जहां राज्य को सत्ताधारी दल से बचाने की अपील कर रही है. वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी को चिटफंड स्कैम करने वाली पार्टी बता रही है. इस बीच जेएमएम ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है. महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि झारखंड में फिर भाजपा के सबसे एक्टिव कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने नाम लिए बिना एजेंसियों पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्रियों को पुनः प्रताड़ित किया जाने लगा है.
बिना खाता नंबर भरवा लिया फार्म
उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के किसी राज्य में किसी महिला को किसी योजना में 2100 रुपए नहीं दिए और तो और झारखंड में बिना खाता व जानकारी के कई फर्जी फॉर्म भी भरवा दिया. लोग उस फॉर्म को कमल चिट फन्ड स्कैम का नाम दे रहे हैं. जब झारखंड सरकार ने यहां की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की. इसका लाभ माताओं-बहनों को मिल रहा है तो योजना को रोकने के लिए भाजपा अब अपना बड़का पीआईएल गैंग गुजरात या असम से ले आना चाहती है. विनोद पांडेय ने कहा कि बीजेपी जिसे लाना चाहती है तो ले आए.