नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब एक महीना भी नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट भी जारी कर दी है. आइए देखते हैं कि इस बार पार्टी ने किसे टिकट दिया है और किसका पत्ता कट गया है.
बीजेपी ने अपनी आठवीं लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें पार्टी ने ओडिशा की 3 और पंजाब की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम बताए गए हैं.
ओडिशा
- जाजपुर (SC): डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा
- कंधमाल: श्री सुकांत कुमार पाणिग्रही
- कटक: श्री भर्तृहरि महताब
पंजाब
- गुरदासपुर: श्री दिनेश सिंह ‘बब्बू’
- अमृतसर: श्री तरणजीत सिंह संधू
- जालंधर (SC): श्री सुशील कुमार रिंकू
- लुधियाना: श्री रवनीत सिंह बिट्टू
- फरीदकोट (SC): श्री हंस राज हंस
- पटियाला: श्रीमती परनीत कौर
पश्चिम बंगाल
- झारग्राम (SC) डॉ. प्रणत टुडू
- बीरभूम श्री देवाशीष धर, पूर्व IAS
इस लिस्ट में बीजेपी ने ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने गुरदासपुर से दिनेश सिंह ‘बब्बू’, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फरीदकोट से हंस राज हंस, पटियाला से परनीत कौर को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें : देर रात तेज हवा और पानी से बिजली आपूर्ति ठप, आज भी हो सकती है बारिश