चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर चंडीगढ़ शहर के अगले मेयर चुने गए हैं. वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पीछे रह गई. कुल 8 वोट के कैन्सल किए जाने के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया है. चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने धांधली का आरोप लगाया है. आप और कांग्रेस नतीजों के विरोध में हंगामा कर रही है. बता दें कि संख्याबल के हिसाब से बीजेपी 16 वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन के उभरी है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त उमीदवार को 20 वोट मिले थे पर 8 वोट को कैन्सल कर दिया गया और बीजेपी इस चुनाव में जीत गई.
बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कुल 35 पार्षद वोट करते हैं. वहीं चंडीगढ़ के सांसद को भी इस चुनाव में वोट करने का अधिकार है. इससे कुल वोट 36 हो जाता है. मेयर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए 19 वोट के आंकड़े तक पहुंचना जरूरी था. साझा उम्मीदवार उतारने वाली आप और कांग्रेस को 20 पार्षदों का वोट मिला है. वहीं बीजेपी को 14 और आकाली दल को एक और बीजेपी सांसद का वोट मिल कर कुल 16 वोट होते हैं. वहीं कांग्रेस और आप के 8 पार्षदों का वोट कैन्सल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन की विधायकों के साथ बैठक में कल्पना सोरेन भी रही मौजूद, सियासी गलियारों में चर्चा शुरू