धनबाद/निरसा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 नवंबर को झारखंड के निरसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की सरकार के लिए जनता से समर्थन मांगा. योगी ने इस मौके पर कहा कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो राज्य को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा और राज्य में व्यापक विकास की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के विकास के साथ-साथ झारखंड का भी विकास होगा और राज्य में आधारभूत ढांचे में सुधार होगा. योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ गरीबों को आवास दिए गए, 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए और 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिला है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया है, जबकि महागठबंधन के लोग इस सुविधा का फायदा उठाते हैं, उन्होंने आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पार्टी की सुरक्षा और विकास नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा का मानना है कि “छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा, तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं.” उन्होंने झारखंड की जनता से अपील की कि वे राज्य की रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट दें. योगी ने लव जिहाद, लैंड जिहाद और अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन समस्याओं को केवल भाजपा ही हल कर सकती है. योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में न तो दंगे होते हैं, न कर्फ्यू और न ही लव जिहाद और लैंड जिहाद की घटनाएं। उन्होंने जनता से कहा, “हमें बंटना नहीं है, हमें एक रहना है. इसलिए भाजपा को समर्थन दें, ताकि राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास का माहौल बने.”

 

Share.
Exit mobile version