नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी कल यानी 13 जनवरी से नमो नवमतदाता शुरू करेगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 जनवरी को 11 बजे शुरू नव मतदाता सम्मेलन करेंगे. साथ ही बीजेपी मुख्यालय में 200 से ज्यादा पहली बार के वोटर को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा संबोधित करेंगे. पार्टी ने देशभर में करीब 5,000 सार्वजनिक बैठकें करने की योजना बनाई है. पीएम मोदी इस नव मतदाता सम्मेलन में 24 जनवरी को ऑनलाइन 50 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ जुड़ेंगे.

इस बार बीजेपी युवा मोर्चा ने एक करोड़ नए मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इनमें कॉलेज परिसर, कोचिंग सेंटर, स्टेडियम, खेल के मैदान और अन्य जगह शामिल हैं. फिर 24 जनवरी को बीजेपी युवा मोर्चा देश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा.

जानकारी के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी देगा. नए मतदाताओं को उन सभी कामों से अवगत कराएगा जो सरकार युवाओं के लिए कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े नवमतदाता अभियान के प्रभारी हैं. इसके साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा टीम का नेतृत्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर रहे हैं. इसमें नए वोटर आउटरीच प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई थी.

इसे भी पढ़ें: MOMOS के साथ एक्सट्रा चटनी मांगी, तो दुकानदार ने मारी चाकू

इसे भी पढ़ें: बिहार में फिर पकड़ौआ शादी : टीचर लगाता रहा गुहार, मत कराइये ब्याह

 

 

Share.
Exit mobile version