बोकारो: लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बोकारो जिला के दुग्दा में जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में चुनावी सभा में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि यह चुनाव देश में महत्वपूर्ण चुनाव है. 5 साल में एक बार यह समय परिवर्तन करने का मिलता है. 2014 के चुनाव में भाजपा आ गई थी, महंगाई बेरोजगारी को मुद्दा बनाया था. मनमोहन सिंह के समय 400 था सिलेंडर का दाम. आज 10 साल में महंगाई चरम पर है. विदेश से काला धन लाने की बात थी सब जुमला निकला. केंद्र की भाजपा सरकार ने 2 करोड़ नौकरी की बात की थी आज महंगाई चरम पर है,अच्छा दिन कहां गया. भाजपा एक परिवार को 10 साल तक सिर्फ गाली देते रही है. हर चीज का निजीकरण किया जा रहा है. भाजपा इस कोयलांचल को पूंजीपति को लिख देगी. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जायेगी. निजीकरण को रोकने के लिए आपको झामुमो और इंडिया गठबंधन को वोट देना है. राज्य का विकास करना है तो शिक्षा जरूरी है. हमारी सरकार किसानों को पाइप के द्वारा खेत में पानी पहुंचाने का काम करेगी. जिससे किसान साल में तीन फसल उगा पाएंगे. वहीं क्षेत्र की मंत्री बेबी देवी ने लोगों से झामुमो को वोट देने की अपील की. मौकें पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.