Ranchi : BJP प्रदेश कार्यालय में आज संविधान गौरव अभियान को लेकर बैठक बुलाई. बुलाई गई इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, संयोजक अमर कुमार बाउरी, सह संयोजक सहित जिले के संयोजक एवं सह संयोजक ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरित्र, उनके संघर्ष का व्याख्यान किया. साथ ही वक्ताओं ने कांग्रेस के उन पहलुओं पर भी चर्चा की जिसमें संविधान के गलत उपयोग, बाबा साहब के साथ किया गया अपमान शामिल था. वक्ताओं ने कहा कि संविधान गौरव अभियान की जरूरत आज इसलिए है क्योंकि आम जनता के बीच विरोधी पार्टियां कई भ्रांतियां फैला रही है.
आगामी कार्यक्रम संविधान गौरव अभियान के निमित्त आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री @BJPNagendraJi जी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @bjpkarmveer जी ने संबोधित किया।
इस दौरान अभियान के प्रदेश संयोजक श्री @amarbauri जी, त्रय सह- संयोजक श्री… pic.twitter.com/FuhG5IHHkK
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) January 9, 2025
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संविधान गौरव अभियान के संयोजक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारत देश के संविधान की गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक व्यापक स्तर पर संविधान गौरव अभियान की शुरुआत देश भर में की जाएगी. वर्तमान में झारखंड में सदस्यता अभियान चल रहा है इसलिए झारखंड में 11 से 25 जनवरी तक इस अभियान को चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के संविधान की खूबसूरती, उसकी ताकत, बाबा साहब की देश के प्रति सोच, संदेशों को साथ ही कांग्रेस के द्वारा बाबा साहब के साथ किए गए अपमानों को और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहब को दिए सम्मान को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
Also Read: बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल
Also Read: ‘उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें’, लॉस एंजेलिस की आग पर Priyanka Chopra का आया पोस्ट
Also Read: रांची समेत झारखंड में सर्दी का सितम, जानें कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Also Read: तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
Also Read: अपराध रोकने रांची पुलिस गली-मोहल्ले में करेगी पैदल गश्ती : SSP
Also Read: MSME इकाईयों की हालत पर समीक्षा कर गये प्रमंडलीय आयुक्त
Also Read: खड़े ट्रकों से तेल टपाने को लगाया था गजब फॉर्मूला… जानें