रांची: भारतीय जनता पार्टी के “घोषणा पत्र सुझाव अभियान” के तहत रविवार को पलामू के जिला भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि किसी भी दल के घोषणा पत्र की अहम भूमिका होती है. इसलिए भाजपा अपनी जनता के सुझाव पर ही घोषणा पत्र तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए और आज तक उसे पूरा नहीं किया. हर वर्ष 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, चूल्हा भत्ता, संविदाकर्मियों की स्थायी करण आदि जैसे कई वायदे करने के बाद भी जेएमएम की सभी 400 से अधिक घोषणाएं सिर्फ घोषणा बन कर रह गयी. जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.
उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आज सरकार अपनी घोषणा को पूरा करने के लिए अपने अंतिम कार्यकाल से मात्र दो महीने पूर्व आनन-फानन में युवाओं को नौकरी देने के लिए भादो की उमस भरी गर्मी में उत्पाद विभाग की दौड़ शुरू करवा दिया. जिसमें अभी तक 10 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है. वहीं राज्य सरकार ने किसी भी अभ्यर्थी का पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया, क्यों कि सरकार जानती है कि यदि पोस्टमार्टम हुआ तो जन आक्रोश रैली की तरह एक बार फिर युवा सड़कों पर उतर जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने मांग किया कि सरकार सभी मृतक अभ्यर्थियों के परिजन को मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, मेडिकल सुझाव के अनुरूप दौड़ के नियम में बदलाव एवं सभी मृतक अभ्यर्थियों का पोस्टमार्टम सरकार करवाये. उन्होंने सभी प्रबुद्धजनों, आम जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे व्हाट्सएप्प, लिखित, ज्ञापन आदि के माध्यम से अपना सुझाव जरूर दें ताकि राज्य में आगामी भाजपा सरकार जनता के अनुरूप योजनाएं बना कर राज्य का विकास कर सके. कार्यक्रम में कई सारे सुझाव, ज्ञापन दिए गए.
मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता, जिला अध्यक्ष भाजपा अमित तिवारी, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, सांसद बीडी राम, मेयर अरुणा शंकर, उप महापौर शंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण दुबे, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रभात भुइयां उपस्थित रहे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.