रांची: जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस नीति पर भाजपा देश को आगे ले जा रही है, उसकी मंशा साफ है. वह देश में एक दिन जेनोसाइड करा कर रहेगी. भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा देश हित में नहीं है. एक सांसद देश के सबसे बड़ी पंचायत में गलत शब्दों का इस्तेमाल करता है और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता है. भाजपा उसपर खामोश बैठी रहती है. उन्होंने कहा कि आप देख लीजियेगा कि एक दिन वहीं रमेश भाजपा सरकार में मंत्री बनेगा. बीजेपी में गाली-गलौच करने वालों को प्रमोशन मिलता है.
बाबूलाल की संकल्प यात्रा पर कसा तंज
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भाजपा की संकल्प यात्रा पर हैं. लेकिन उन्हें जनता स्पष्ट संदेश दे रही है कि अब राज्य में भाजपा का दौर खत्म हो गया है.