Joharlive Team

  • सभी 15 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप करेगी

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को रांची के अरगोड़ा स्थित मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरे राज्य में प्रचंड लहर चल रही है। भारतीय जनता पार्टी चौथे चरण के सभी 15 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है।प्रतुल ने कहा की जनता विकास और स्थायी सरकार के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का खुलकर साथ दे रही है ।प्रतुल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ,स्मृति ईरानी, आदि नेताओं की सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ साफ संकेत दे रही है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है ।प्रतुल ने कहा कि जनता गठबंधन के अंदर के विरोधाभास को अच्छे से देख रही है। राज्य को लूटने के लिए बने गठबंधन को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। प्रतुल ने कहा कि इस चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत तमाम विपक्षी दलों का खाता भी नहीं खुलने वाला। प्रतुल ने कहा कि अंतिम चरण में खुद हेमंत सोरेन बरहेट और दुमका दोनों जगह से चुनाव हार रहे हैं।अब 2024 के लिए उन्हें एक नए सीट की तलाश करनी चाहिए।

सरयु राय के द्वारा हेमंत के पक्ष में प्रचार करने के मुद्दे पर प्रतुल शाहदेव ने कहा यह पूरा प्रकरण दिखाता है सरयु राय जी के लिए व्यक्तिगत चीजों का ज्यादा महत्व है । तभी तो वो कभी हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचारी बताते थे। लेकिन आज उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए जा रहे हैं और वह भी यह कहकर कि चूंकि हेमंत सोरेन ने उन्हें जमशेदपुर में मदद किया इसलिए उनकी मदद करने वे सन्थाल जा रहे हैं। राजनीति में दो तरीके का चरित्र उचित नहीं होता।एक तरफ सरयु राय उच्च नैतिक आदर्शों की बात करते हैं और दूसरी तरफ आदिवासियों मूलवासियों की जमीन हड़पे हुए सोरेन परिवार के चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। प्रतुल ने कहा कि सरयु राय जी ने आरोप लगाया था कि ईवीएम हैकर्स कल एक होटल में ठहरे हुए हैं ।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उस होटल के कुछ निर्दोष लोगों से देर रात तक पुलिस पूछताछ करती रही। लेकिन सारा आरोप झूठा निकला। यह सब दिखाता है कि सरयु राय जी हताशा में बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। प्रेस वार्ता में संजय पोद्दार, ललित ओझा ,डॉ मनोज ,योगेंद्र प्रताप सिंह,पंकज पांडेय आदि उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version