जामताड़ा: बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने विकसित भारत की परिकल्पना की है और इसे पूरा करने का वादा भी किया है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी का यह अमृतकाल चल रहा है. यह भारत के इतिहास का वह कालखंड है जब देश विकास में एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी परिकल्पना के आधार पर भाजपा विकसित भारत, मोदी की गारंटी, संकल्प पत्र, सुझाव अभियान का शुभारंभ करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा मोदी तक पहुंचना है ताकि वे भाजपा की विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सके.
लोगों के सुझावों व उनकी आकांक्षाओं और विचारों को जानने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि आकांक्षा संग्रह अभियान कार्यक्रम जनता के समर्पण और विश्वास का प्रमाण होगा. इस अभियान के अंतर्गत पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र हेतु एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझावों व उनकी आकांक्षाओं और विचारों को जानने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान को दो चरणों में विभाजित किया गया है. पहले में अभियान को लांच किया जाएगा और दूसरे में सुझाव एकत्रित करने के लिए जनसंपर्क गतिविधियां चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली में इस अभियान को लांच किया है. जनता के सुझाव हासिल करने के लिए सुझाव पेटी और मिस कॉल तथा नमो एप जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है.
6000 से ज्यादा सुझाव पत्तियां लगाई जाएगी
उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने सरकार की उपलब्धियां को उन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में 500 एलईडी प्रचार वाहन चलाए जाएंगे. बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 6000 से ज्यादा सुझाव पत्तियां लगाई जाएगी जहां लोग अपने सुझाव उसमें डाल सकते हैं. इसके अलावा भाजपा के सभी प्रकोष्ठ मिलकर जिला स्तर पर दो-तीन गोष्ठी के माध्यम से विभिन्न वर्ग और समुदायों के विचार एकत्र करेगी. सांसद ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा 10 लाख बुथों पर जनसंपर्क किया जाएगा जिसमें वह नमो ऐप एवं मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से जनता के सुझाव एकत्रित करेंगे. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण सहाय, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, जिला प्रवक्ता अंभूगति झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: BIG NEWS : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव से पहले घटा 50% किराया