कन्नूर: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के लोगों पर एक इतिहास, एक राष्ट्र और एक भाषा थोपना चाहती है और कांग्रेस इसी की रक्षा कर रही है. केरल के कन्नूर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पूछा कि कोई केरल या तमिलनाडु में कैसे आकर कह सकता है कि वहां एक भाषा होगी. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके, भाजपा हमारे देश की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस और यूडीएफ भारत की विविधता को स्वीकार करते हैं. हम अपने सभी लोगों की कई भाषाओं, परंपराओं और विभिन्न इतिहास को स्वीकार करते हैं. भाजपा वह लोगों पर एक इतिहास, एक राष्ट्र और एक भाषा थोपना चाहते हैं.
अलग-अलग रंगों के फूलों के गुलदस्ते की तरह है भारत
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले यह एक बुनियादी गलतफहमी है कि भारत क्या है. आप केरल, तमिलनाडु या पश्चिम बंगाल के लोगों के पास कैसे आ सकते हैं और कह सकते हैं कि एक भाषा होगी. आप केरल के प्रत्येक नागरिक का अपमान कर रहे हैं. मलयालम सिर्फ एक साधारण भाषा नहीं है, इसके अंदर केरल के लोगों का इतिहास, त्रासदी और खुशी छिपी हुई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस इसी की रक्षा कर रही है. आगे राहुल गांधी ने फूलों का गुलदस्ता रखा और कहा कि भारत ऐसा दिखता है. कहा कि हर रंग अनोखा है, और हर फूल की एक अलग अभिव्यक्ति है. कल्पना कीजिए अगर मैंने कहा कि यहां केवल सफेद फूल रहेंगे. कोई पत्तियां नहीं होंगी. भाजपा और आरएसएस केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और भारत यही करने की कोशिश कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि वे भारत को नहीं समझते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘न्याय उलगुलान रैली’ में इंडिया ब्लॉक के नेताओं का लगेगा जमावड़ा, केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी पहुंचेंगी