पाकुड़: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. आयकर विभाग के द्वारा कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज करने के मामले को लेकर मंत्री आलमगीर आलम ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र के बदले राजतंत्र लाना चाहती है. कांग्रेस हमेशा ही इसका विरोध करती रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है और इसी के तहत कांग्रेस का अकाउंट उनके इशारे पर फ्रिज किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि कांग्रेस चुनाव में प्रचार-प्रसार नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के खर्चे हैं और पार्टी चुनाव के दौरान पैसे खर्च नहीं कर पाए, इसको लेकर खाता फ्रिज कर दिया गया है. इससे यह साफ पता चलता है कि भाजपा देश में लोकतंत्र की जगह राजतंत्र लाना चाह रही है.
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP ने दिया हुड़दंगियों पर खास नजर रखने का निर्देश