रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच कांग्रेस ने सकारात्मक रुख दिखाया है. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि शुरुआती रुझान पार्टी के पक्ष में हैं और यह नतीजों में भी परिवर्तित होंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता ने कांग्रेस की योजनाओं और वादों पर भरोसा किया है. राजेश ठाकुर ने कहा, “चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा, इन सभी योजनाओं का असर मतदाताओं पर साफ दिखाई दे रहा है.” उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बार-बार सरकार गिराने की कोशिश करने वाली भाजपा की राजनीति को जनता ने नकार दिया है.

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने बहुमत लूटने और झारखंड में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने जैसी साजिश रचकर भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया. लेकिन हमने उनके हर षड्यंत्र को विफल किया.” ठाकुर ने आगे कहा कि यदि भविष्य में भाजपा ऐसी कोशिश करती है, तो कांग्रेस उसे करारा जवाब देगी. मतगणना के रुझान कांग्रेस की उम्मीदों को बढ़ा रहे हैं, और पार्टी को पूरा विश्वास है कि जनता का समर्थन उसे निर्णायक जीत दिलाएगा. आपको बता दे कि झारखंड में मतगणना जारी है, और सभी कि नजरे अंतिम नतीजों पर टिकी हैं.

Share.
Exit mobile version