धनबाद : उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के खिलाफ और झारखंड विधानसभा में आवाज उठाने के बाद भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण और जयप्रकाश पटेल को सदन से बाहर करने के मामले को लेकर भाजपा ने आज जन आक्रोश रैली निकाली. आक्रोश रैली में भाजपाइयों ने “हेमंत सरकार गद्दी” छोड़ो के खूब नारे लगाए. सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं जनाक्रोश रैली में हिस्सा लिया. आक्रोश रैली जिला परिषद से होकर रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची, जहां इंडी गठबंधन और हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा,

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विपक्षी गठबंधन द्वारा उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में आवाज उठाई तो उन्हें मार्शल द्वारा उठाकर बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा, यह सरकार निकम्मी है इसे तुरंत ही इस्तीफा देने चाहिए और जिस तरह से उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है और राहुल गांधी ने इसका वीडियो बनाया, यह भी कहीं से सही नहीं है.  भाजपा अक्सर मुखर होकर आवाज उठाती आई है और लोकतंत्र का गला घोटने वालों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.

 

Share.
Exit mobile version