जामताड़ा : झारखंड में महागठबंधन की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने जो काम किया है यही बीजेपी की सबसे बड़ी तिलमिलाहट है. महागठबंधन की उपलब्धियों को देखकर बौखलाने लगे हैं भाजपा के नेता. कांग्रेस पार्टी के 19 संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट और सरकार की बढ़ती उपलब्धियों को देखते हुए भाजपा के अंदर छटपटाहट आ गई है. अगली सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की बनने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन सरकार की उपलब्धियों से भाजपा बौखला गई है और झारखंड चुनाव की जिम्मेवारी असम के मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री साथ ही केंद्रीय मंत्री और रेल मंत्री को दे दी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के अंदर कितनी खलबली मची हुई है. उन्होंने कहा कि चाहे वह जितनी परिवर्तन यात्रा निकाल लें उसका कोई असर जनता पर नहीं पड़ने वाला है. अगली सरकार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की ही बनेगी. इस संवाद कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.