रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में महागठबंधन की नेता कल्पना मुर्मू सोरेन ने आरोप लगाया है कि उनका हेलीकॉप्टर घाटशिला में रोक दिया गया है, जिसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कल्पना मुर्मू ने कहा कि उनकी चुनावी सभाएं लातेहार, तोरपा और जगन्नाथपुर में थीं, लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान उन्हें जानबूझकर परेशानी में डाला जा रहा है. कल्पना ने एक वीडियो पोस्ट में बताया कि “वह इस समय घाटशिला में हैं और यहां चुनावी सभा कर रही थीं. उनके आगे के कार्यक्रमों में लातेहार, तोरपा और जगन्नाथपुर शामिल हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें इन स्थानों पर चुनावी सभा करने की अनुमति नहीं दी.” उन्होंने कहा, “हमें परमीशन नहीं दी जा रही है, ताकि हम चुनाव प्रचार कर सकें और जनता से संपर्क कर सकें.”
कल्पना ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर उनके चुनावी प्रचार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “एक तो ये समय से पहले चुनाव कराते हैं, फिर पांच चरणों के चुनाव को दो चरणों में करवा रहे हैं और अब जब प्रचार का आखिरी दिन है, तो हमारे कार्यक्रमों को बाधित किया जा रहा है.” आखिर में, कल्पना मुर्मू ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, “झारखंड में आपकी ये नीतियां अब नहीं चलने दी जाएंगी. इसका जवाब झारखंड की जनता देगी. महागठबंधन की सरकार को यहां आने से कोई नहीं रोक सकता। हमारी सरकार बन रही है, और इसे कोई नहीं रोक सकता. नाय रोके पारभी.”