लातेहार। चंदवा के परसाई गांव के निर्धन अनिल गंझू के दो बेटियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से 15 दिन पहले हो गई थी। मौत के अगले दिन उसके घर पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 24 घंटे में 50000 मुआवजा दिलाने का वादा किया था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एक ढेला भी उसे नहीं मिला। इसी को लेकर प्रतुल शाहदेव आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार डीसी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने गंझू,भोक्ता समाज के लोगों के साथ लातेहार जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने चंदवा में ही उन्हें रोककर जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और अभी तक समर्थकों के साथ प्रतुल को आईबी में ही नजरबंद रखा गया है।