Joharlive Team
रांची । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस को अब जनतंत्र और गणतंत्र पर ना विश्वास होकर ‘जीयूएन’ तंत्र पर विश्वास हो गया है।प्रतुल ने कहा अब कांग्रेस को अपना नाम बदलकर आईएनसी के जगह आईपीसी रख लेना चाहिए जहां पी का तात्पर्य पिस्टलधारी हो । प्रतुल ने कहा की कल पूरे वैश्विक स्तर पर कांग्रेस ने अपनी बदनामी करा दी। पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस के प्रत्याशी बंदूक लहराते हुए बूथ पर घूम रहे थे।
प्रतुल ने कहा की कांग्रेस के बड़े नेता यह यह दलील दे रहे है की आत्मरक्षा के लिए पिस्टल निकाला था। इन कांग्रेस के नेताओं को बेसिक कानून का ज्ञान होना चाहिए। रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट 1951 का 134 (B) साफ कहता है कि रिटर्निंग अफसर, प़सेंडिंग अफसर या पुलिस अधिकारी के अतिरिक्त कोई दूसरा व्यक्ति हथियार लेकर पोलिंग स्टेशन के नजदीक भी नहीं जा सकता । 134( बी) के सेक्शन टू में लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है और उसको 2 वर्ष तक की सजा और फाइन दोनों हो सकता है। प्रतुल ने कहा कि निहत्थे भीड़ पर जिस तरीके से केएन त्रिपाठी अपने बॉडी गार्डों को पोजीशन लेकर वह गोली चलाने की बात कह रहे थे, यह कांग्रेस की सामंती प्रवृति को दिखाता है।सामने भीड़ खड़ी थी जिसके हाथ में डंडा भी नहीं था। यह पूरा वाक्य दिखाता है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
प्रतुल ने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ना तो अभी तक के एन त्रिपाठी पर ना तो कार्रवाई की है ना उनको पार्टी से निकाला है ।सचमुच कभी महात्मा गांधी के उसूलों पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के कार्यकाल तक का एक लंबा सफर तय किया है और बदलाव साफ दिखता है।
आज की प्रेस वार्ता में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनजातीय समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के काम से प्रदेश का जनजातीय समुदाय काफी खुश है। सरकार ने सरना स्थलों और अन्य धार्मिक स्थानों की घेराबंदी का काम किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान ने कहा की 5 सालों में सरकार ने जो काम किए हैं उससे समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है. राज्य के अल्पसंख्यक वर्गों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.