पलामू: झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. इस तरह के बयान मुख्यमंत्री का हताशा और निराशा को दर्शाता है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने आरोप लगाते हुए उनसे अविलंब माफी की मांग की है. लवली गुप्ता ने कहा कि यह महिलाओं की निजता का हनन है. यह महिलाओं के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के विपरीत सोच को भी दर्शाता है. गुप्ता ने पूछा कि मुख्यमंत्री को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकालने के बाद कैसी दिखती है. मुख्यमंत्री की पत्नी भी जरूर ब्यूटी पार्लर जाती होगी क्या वह अपने पत्नी के लिए इस तरह के शब्दों का चयन करेंगे. उन्हें इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. आखिर सीएम महिलाओं के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सार्वजनिक रूप से राज्य की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए या पद से इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए.
गैरतलब है कि लोहरदगा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की हाई स्पीड ट्रेन की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया इसकी तुलना महिलाओं के ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने से कर दिया. सीएम ने कहा था कि औरत लोग महिला लोग ब्यूटी पार्लर जाकर पूरा रंगा पुताई करके आती है. वैसे ही सरकार ने पूरे ट्रेन को रंगा पुताई करके भेज दिया है. इस बयान पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने कड़ा विरोध दर्शाया है. इस तरह के सोच रखने वाले व्यक्ति को सीएम के पद पर बने रहने पर सवाल भी खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम : आयुक्त ने कहा- योजनाओं का लाभ हर पंचायत-हर घर को मिले