कोलकाता : पश्चिम बंगाल इकाई के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में घायल हो गए. दरअसल, वह संदेशखाली जाने की कोशिश रहे थे और इस दौरान पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प के बाद सुकांत मजूमदार को बशीरहाट मल्टी-फैसिलिटी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. अब भाजपा अध्यक्ष को इलाज के लिए कोलकाता ले जाए जाने की तैयारी है. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.

इससे पहले सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘पश्चिम बंगाल के बशीरहाट और अन्य इलाकों में हिंदुओं को गुप्त रूप से प्रार्थना करनी पड़ती है. दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन को ममता बनर्जी पहले ही रोक चुकी हैं और एक बार तारीख भी बदल चुकी हैं. ये है ममता बनर्जी की गंदी राजनीति. वह केवल तुष्टीकरण की राजनीति के बारे में सोचती है, लोगों के विकास के बारे में नहीं. मैं संदेशखाली जाने की कोशिश करूंगा, देखूंगा कि पुलिस मुझे रोकने की कोशिश करती है या नहीं.’

Share.
Exit mobile version