रांची: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कल से पहले चरण के वोटिंग के लिए नॉमिनेशन शुरू हो जाएगा. लेकिन बीजेपी ने अबतक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. नॉमिनेशन खत्म होने तक हमारे प्रत्याशी तय हो जाएंगे और नामांकन भी करेंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिए है कि नए चेहरों को इसबार चुनाव में मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि नए चेहरे आने ही चाहिए. वहीं ईचागढ़ से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां से आजसू को सीट नहीं देने की मांग की. इस पर बाबूलाल ने कहा कि कार्यकर्ता काम करता है. स्वभाविक है कि उनकी मांगों को सुना जाए. इसपर भी विचार किया जाएगा. जरूरत पड़ेगी तो त्याग भी किया जाएगा. युवाओं के लिए ऐसा भी करेंगे.

हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

साथ ही हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जेल किसी आंदोलन में नहीं गए थे. बल्कि भ्रष्टाचार के आरोप में गए थे. साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. बाबूलाल ने कहा कि युवाओं को उन्होंने ठगने का काम किया. उत्पाद सिपाही बहाली में बच्चों को इतना दौड़ाया कि उनकी मौत हो गई. इसके लिए कौन जिम्मेवार है. इसका जवाब हेमंत सोरेन को देना चाहिए. बता दें कि हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें जेल से बाहर आने के 100 दिन पूरे होने का जिक्र किया गया है.

Share.
Exit mobile version