झारखंड

बिरसा मुंडा के बहाने ट्राइबल गोलबंदी पर लगी भाजपा!

रांची : राज्य स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के दिन पीएम के दौरे ने नयी चर्चाओं को जन्म दे दिया है. राजनीतिक हलकों में अब चर्चा यह हो रही है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री उन राज्यों में न जाकर बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु जाना कहीं भाजपा की चाल तो नहीं. प्रधानमंत्री के दौरे के बहाने भाजपा एक तीर से कई निशाने साधने की तैयारी में लगी है. कांग्रेस इसे चुनावी सभा बता रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में आदिवासियों को एकजूट करने में जुटी है. कारण यह है कि आदिवासी बहुल राज्यों में होने वाले चुनाव में आदिवासी समाज के लोगों की भूमिका अहम मानी जा रही है.

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान व तेलंगाना के आदिवासियों पर निशाना साध रही भाजपा

अगर इन राज्यों में आदिवासियों की संख्या पर बात करें तो मध्यप्रदेश में 31 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 34 प्रतिशत, राजस्थान में 17 प्रतिशत व तेलंगाना में 9 प्रतिशत है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लगातार आदिवासियों की योजनाओं पर फोकस किया.

वर्ष 2018 को दोहराने के मूड में नहीं है भाजपा

बताया यह भी जा रहा है कि साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सत्ता गंवायी तो इसके लिए भी आदिवासी वोट छिटकना बड़ी वजह है. दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से 29 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं जो कुल सदस्य संख्या की एक तिहाई पहुंचती हैं. इन 29 में से बीजेपी महज चार सीटें ही जीत पाई थी. मध्य प्रदेश की 230 में से 47 और राजस्थान की 25 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. कांग्रेस को 2018 के चुनाव में मध्य प्रदेश की 47 में से 30 और राजस्थान की 25 में से 16 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी की कोशिश अब छिटके आदिवासी मतदाताओं को फिर से अपने साथ लाने की है.

साल 2024 में झारखंड में लोकसभा और विधानसभा की है तैयारी

देखा जाये तो झारखंड में अगले साल 2024 में झारखंड में भी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. इसको देखते हुए भी भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिनों पूर्व भाजपा के संकल्प यात्रा के समापन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची आयें और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. अब देखना यह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का कितना लाभ पार्टी को मिलता है.

इसे भी पढ़ें: शहर के मॉड्यूलर टॉयलेट होंगे अपग्रेड, मिलेगी बेहतर सुविधा

 

Recent Posts

  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

12 minutes ago
  • मनोरंजन

‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन, हाथ जोड़े लिया बप्पा से आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

31 minutes ago
  • राजनीति

दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

48 minutes ago
  • बिहार

रैली रोकने गई पुलिस टीम पर पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने की पत्थरबाजी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…

1 hour ago
  • झारखंड

रांची में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, DC ने दिए कई दिशा-निर्देश

रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…

2 hours ago
  • देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर संसद सत्र को संबोधित किया, विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी

नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…

2 hours ago

This website uses cookies.