रांची: झारखंड के राज्यसभा सांसद पर त्रिपुरा में हमला हो गया है. हमले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक बैठक में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान उन पर टिपरा मोथा समर्थकों ने हमला कर दिया. समीर उरांव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा (एसटी मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
त्रिपुरा के खोवई जिला के बरमूरा में टिपरा मोथा समर्थकों के कथित हमले में वह घायल हो गये हैं. जिस वक्त समीर उरांव पर हमला हुआ, उनके साथ पार्टी नेता बिकाश देबबर्मा और विद्युत देबबर्मा भी मौजूद थे. सभी अगरतला में एक बैठक करके लौट रहे थे. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.