रांची : गांडेय विधायक के इस्तीफे के बाद राजनैतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है. उप चुनाव कराने के बीच अब राज्य का नेतृत्व भी बदलने की तैयारी है. सीएम के पद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम आ रहा है. ये कयास लगाए जा रहे है कि सीएम पर जब कानून का डंडा चलेगा तो उनकी कुर्सी पत्नी ही संभालेगी. ऐसे में बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक धार्मिक कहावत है कि जब कयामत की रात आती है तो गुनाहों को कबूल किया जाता है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के लिए वह समय आ गया है. ईडी के 7 समन को उन्होंने नजर अंदाज किया है. 70 हजार करोड़ के घोटालों का सच भी अब सामने आएगा. उन्हें इस बात का एहसास को गया है कि उनके गुनाहों की सजा मिलेगी. कानून के आगे किसी की नहीं चलती. इसलिए हेमंत सोरेन सरकार की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी में जुट गए है. उन्होंने कल्पना सोरेन को सीएम बनाने के मामले पर कहा कि सीएम अपने परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे है. उन्हें अपने परिवार से बाहर जेएमएम के किसी भी नेता पर भरोसा नहीं है. इसलिए किसी और का नाम उन्होंने सीएम पद के लिए प्रस्तावित नहीं किया.
सोरेन परिवार का सदस्य सीएम बने
उन्होंने गांडेय विधायक के इस्तीफे को भी इसी का हिस्सा कहा. उन्होंने कहा कि यह भी सीएम पद के लिए वैक्ल्पिक व्यवस्था का हिस्सा है. यह सब पहले से तय था. इसलिए कुछ भी इसमें कहना नहीं चाहूंगा. स्थिति बस इतनी है कि ईडी के समन के बाद हेमंत सोरेन ने वहां जाना भी उचित नहीं समझा. 7 बार समन को उन्होंने नजर अंदाज किया है. अब वे समझ चुके है कि बचने की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए वैक्ल्पिक व्यवस्था में जुट गए है. जिससे कि सीएम फिर से सोरेन परिवार का ही सदस्य रहे.
इसे भी पढ़ें: रिम्स में बिना प्लानिंग हो रहा काम, पेड़ों को काटकर उजाड़ दिया पार्क, अब हो रहा भवन निर्माण