रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह मोदी जी का नया भारत है, जहां कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, अगर उसके खिलाफ कोई सबूत हैं, तो एजेंसियां अपनी कार्रवाई करती हैं.”

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि चुनावी समय में सभी केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और चुनावों में पैसे के दुरुपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी एजेंसियों को भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सबूत मिलते हैं, वे तुरंत कार्रवाई करती हैं.

आयकर विभाग की छापेमारी
ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने शनिवार को मुख्यमंत्री के करीबी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह कार्रवाई राज्य में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

प्रतुल शाहदेव के बयान से यह स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार की एजेंसियों पर विश्वास जताते हुए यह संदेश देना चाहती है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अनैतिक या अवैध काम को सहन नहीं किया जाएगा.

https://x.com/ANI/status/1855102837883388369

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत डेढ़ दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Share.
Exit mobile version