नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू किए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पोस्ट कर उसका कैप्शन लिखा गया कि जो कहा सो किया… साथ ही कहा गया कि मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement over the implementation of CAA, Union Minister Arjun Munda says, "People who see things only with the political lens might have a different opinion, I won't go into that. But, govt want to ensure that… pic.twitter.com/lKaZEUlsQ9
— ANI (@ANI) March 11, 2024
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीजेपी को निशाने पर लिए जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जो लोग चीज़ों को केवल राजनीतिक चश्मे से देखते हैं उनकी राय अलग हो सकती है, मैं उसमें नहीं जाऊंगा. लेकिन, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जो भी देश के हित में है, वह किया जाना चाहिए.
पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है।
इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2024
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर कहा कि पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं गृहमंत्री अमित का धन्यवाद! इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन!
ये भी पढ़ें: BREAKING: केंद्र सरकार ने CAA को लेकर जारी की अधिसूचना