रांची : भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने झारखण्ड और राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. जिसके तहत झारखंड के गांडेय के लिए दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं राजस्थान के बागीडोरा (अजजा) से सुभाष तम्बोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है. राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इसकी घोषणा कर दी है.
20 मई को होना है उपचुनाव
झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव राज्य के संसदीय चुनावों के साथ ही 20 मई को होंगे. गिरिडीह जिले की गांडेय सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. इससे पहले 31 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय की एक अधिसूचना में कहा गया था कि जनता को सूचित किया जा रहा है कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गांडेय के विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह सीट 31 दिसंबर, 2023 से खाली है.
इसे भी पढ़ें: गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस विधायक, एक-दूसरे को दिखा रहे नीचा, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार तैयार, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
इसे भी पढ़ें: दुमका में रेलवे ट्रैक से मिला युवक का सिर कटा शव, हत्या की आशंका