नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है. लिस्ट में महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग से पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम गोविंद करजोल को टिकट दिया है.
इससे पहले भाजपा ने 24 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी. जिसमें 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी थी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के मेरठ से ‘रामायण के राम’ अरुण गोविल और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मौका दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से मेनका गांधी और कुरूक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर किया गेंदबाजी का फैसला, 5 ओवर के बाद SRH 58-1