नई दिल्ली: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. भाजपा ने गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, दमन, दादर और उत्तराखंड से कुल 72 नाम की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने गुजरात के वडोदरा सीट से रंजनबेन धनंजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया है. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई नॉर्थ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नागपूर से नितिन गडकरी को टिकट दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, हरियाणा के गुड़गाँव से राव इंद्रजीत सिंह यादव, करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उमीदवार बनाया गया है. कर्नाटक के धारवाड़ सीट से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को उमीदवार बनाया गया है.

देखें पूरी लिस्ट   

Share.
Exit mobile version