रांची: भाजपा ने बोकारो डीसी को मतगणना से पहले जिले से हटाने की मांग की. इसे लेकर प्रदेश भाजपा के न्यायिक मामलों के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को आयोग के दफ्तर पहुंचा. श्रीवास्तव ने बताया की गिरिडीह लोकसभा का चुनाव 25 मई को शाम 5 बजे खत्म होने के दो दिन बाद 27 मई को डीसी ने बोकारो-बेरमो के छूटे हुए मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था कराई थी. प्रतिनिधिमंडल ने पूछा है कि अगर 25 को चुनाव खत्म हो गया तो फिर 27 को पोस्टल बैलेट से वोटिंग कैसे हुई. स्ट्रांग रूम सील होने के बाद यह पोस्ट बैलेट कैसे जुड़ेगा. स्ट्रांग रूम को कौन खोल कर उसमे पोस्टल बैलेट डालेगा.  पोस्ट वैलेट मे कितने गिरिडीह लोकसभा के थे और कितने बाहर के वोट यह कैसे पता चलेगा. भाजपा ने सवाल उठाया है कि किस राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के लिए डीसी ने यह कार्य किया है.

Share.
Exit mobile version