रांची: भारतीय जनता पार्टी युवाओं के भविष्य और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है, तो पहले कैबिनेट में युवाओं और महिला सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव लाया जाएगा. सिन्हा ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी युवाओं को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई, यह कहते हुए कि राज्य में कोई महिला सुरक्षित नहीं है और आदिवासी युवतियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई, तो फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएगा ताकि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.
इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भी आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से मांग की कि इस पर संज्ञान लिया जाए. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन, सोरेन परिवार की बहू हैं, ऐसे में उनके खिलाफ बयान देना उचित नहीं है. सिन्हा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से भी मांग की कि कांग्रेस के नेताओं से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की जाए.