रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कुछ घंटे में होने वाली है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों में शिलान्यास करने की होड़ लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के रांची से विधायक सीपी सिंह ने भी 41 योजनाओं का शिलान्यास अपने आवास पर किया. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने वाली है. इसलिए पहले ही हमने शिलान्यास कर दिया. वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस परीक्षा के लिए पांच साल काम करती है. उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी पांच साल काम करता है उसे किसी भी परीक्षा से डर नहीं लगता. उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बना कहा कि ये लोग गेस पेपर वाले है. इसलिए उन्हें सोचना है कि परिणाम क्या होगा. हमारी पूरी तैयारी है और इसका रिजल्ट सभी के सामने आने वाले चुनाव में होगा.

बबन चुकी है रणनीति

सीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर उत्साहित है. चुनाव प्रबंधन कमिटी की बैठक भी कल रांची में हो चुकी है. जिसमें चुनाव की रणनीतियों से सभी को अवगत करा दिया गया है. बिगुल बजने के बाद सभी अपने टास्क में जुट जाएंगे.

Share.
Exit mobile version