चक्रधरपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चक्रधरपुर पहुंचे और यहां विधानसभा चुनाव के सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान सीएम ने भाजपा पर जोरदार हमला किया और कहा कि भाजपा के लोग झूठे वादे करते हैं, पार्टी तोड़ने का काम करते हैं और समाज में विभाजन फैलाते हैं. सीएम ने आगे कहा कि भाजपा का इतिहास झूठ और धोखे से भरा हुआ है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य के विकास को रोककर झारखंड को गरीब और पिछड़ा बना दिया है. सीएम ने कहा, “हमारी सरकार ने राज्य के हर नागरिक के हित में कई फैसले लिए हैं. पहले जहां कुछ ही लोगों को पेंशन मिलती थी, अब हमने कानून बना दिया है कि हर किसी को पेंशन मिलेगा.” सुखराम उरांव को लेकर सीएम ने कहा, “सुखराम उरांव पहले भी इस क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं और उन्होंने पांच साल तक यहां की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुँचाया. वे आपके बीच में सिपाही की तरह काम करते रहे हैं, इसलिए हमने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है.”
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए कई पहल की हैं, जिसमें बिजली बिल माफ करना और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देना शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की राशि भेजने के अपने निर्णय का उल्लेख किया और कहा कि दिसंबर से यह राशि बढ़कर 2,500 रुपये होने जा रही है. सीएम ने भाजपा के खिलाफ तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपा वाले 50-60 हेलीकॉप्टर लेकर राज्य में मंडरा रहे हैं. आप लोग तैयार हो जाइए, तीर और धनुष के साथ उन्हें गिराने का काम करें। कोरोना काल में जब लोग फंसे थे, तो हमारी सरकार ने हवाई जहाज से उन्हें घर पहुँचाया.”
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है और आगामी चुनाव में फिर से उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रुपये तक भेजे जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक बार फिर झामुमो को सत्ता में लाकर राज्य के विकास की गति को तेज करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग कभी भी सही काम नहीं करते और हमेशा जनता को धोखा देते हैं.