रांची: भाजपा नेता और समाजसेवी आदित्य विक्रम जयसवाल के सौजन्य से आज चौधरी धर्मशाला, खादगढ़ा सब्जी मंडी, सुखदेव नगर, रांची में नरेंद्र मोदी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. इस हेल्थ कैम्प का आयोजन सुबह 11:00 बजे से 1:30 बजे तक हुआ, जिसमें रांची के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने 321 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें मुफ्त दवाइयां दीं. कैंप में शामिल डॉक्टरों में डॉ. सिद्धार्थ कुमार (एम.सी.एच. यूरोलॉजी, एमएस जनरल सर्जरी), डॉ. रीमा खलखो (एमबीबीएस, एमएस, पीजीडीएफएम), डॉ. जैमेश कुमार भगत (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. अपूर्वा बरियार (बीडीएस), डॉ. राकेश अग्रवाल (हड्डी और स्पाइन विशेषज्ञ), डॉ. सतीश (ऑकोलॉजिस्ट, कैंसर विशेषज्ञ, मेदांता अस्पताल), डॉ. अवनीश सिंह (नेत्र विशेषज्ञ) और रांची सदर अस्पताल की सिविल सर्जन टीम शामिल थी. आदित्य विक्रम जयसवाल ने इस मौके पर कहा, “मानव सेवा से बढ़कर कोई और सेवा नहीं है, सेवा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. यह हेल्थ कैम्प रांची तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हम इसे झारखंड के हर वार्ड तक पहुंचाएंगे. आगामी समय में और भी स्पेशलाइज्ड चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि जरूरतमंद लोग इसका अधिकतम लाभ उठा सकें.” उन्होंने यह भी कहा कि अगले हेल्थ कैम्प में नर्व कम्प्रेशन स्पेशलिस्ट और यूरोलॉजी टेस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
कैंप में डॉक्टरों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया. यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने प्रोस्टेट, यूटीआई, ओवरऐक्टिव ब्लैडर जैसी समस्याओं का उपचार किया. जनरल फिजिशियन डॉ. रीमा खलखो ने हाइपरटेंशन, डायबिटीज और कार्डियक समस्याओं का पता लगाया. दंत चिकित्सक डॉ. जेके भगत और डॉ. अपूर्वा बरियार ने पायरिया, कैविटी, मिसिंग टीथ जैसी समस्याओं की पहचान की. आईरिस सुपरस्पेशलिटी आई केयर सेंटर की टीम ने मोतियाबिंद और रतौंधी जैसी नेत्र संबंधी समस्याओं का इलाज किया.