जमशेदपुर: भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल हुए। इस मौके पर पोटका विधानसभा से मिरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्व से पूर्णिमा दास साहु, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस और जमशेदपुर पश्चिम से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन किया. सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है और सीजीएल जैसी परीक्षाओं में घोटाले हो रहे हैं.
सरमा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सीजीएल घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाएगी और जिन लोगों ने पेपर लीक किया है, उन्हें सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा, “झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर जल, जंगल और जमीन की लूट को रोका जाएगा. बालू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और महिलाओं के लिए 2100 रुपए देने की ‘गोगो दीदी योजना’ लागू की जाएगी.” सरमा ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार एक साल में डेढ़ लाख नौकरियों का वादा करती है. हिमंता ने हेमंत सोरेन को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन की कसम खाकर भी जनता से किए वादे पूरे नहीं किए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण मिल रहा है और राज्य में माफियाओं का राज है. सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा के पंचप्रण गिनाए और कहा कि झारखंड का विकास तभी संभव है जब भाजपा सत्ता में आएगी