रांची। मांडर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आपको बता दें. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गंगोत्री कुजूर के नाम की घोषणा की है।
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने रांची स्थिति प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की थी जिसमें संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की थी, जिसमें मांडर की पूर्व विधायक रहीं गंगोत्री कुजूर का नाम सबसे आगे किया था। नाम के लिस्ट में मेयर आशा लकड़ा और पूर्व आईपीएस डॉ अरूण उरांव के नाम शामिल थी वहीं बैठक के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने नामों की अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी थी।