रांची. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. पार्टी ने आदित्य साहू को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी. बीजेपी ने 9 राज्यों से 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से तो केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है.

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. राज्य में भाजपा के विधायकों की संख्या बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद 26 है, जबकि चुनाव की जीत के लिए 28 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. हालांकि बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद 27 में भी कुछ हद तक जीत की गुंजाइश बनी रहेगी. जाहिर है आजसू के दो विधायकों के समर्थन के बिना बीजेपी की जीत की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है. आजसू ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा गठित कर लिया. इसमें आजसू के दो विधायकों समेत तीन विधायक शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version