Joharlive Team
रांची। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बाबूलाल मरांडी को पार्टी विधायक दल का सर्व सम्मति से नेता चुना गया। इस अवसर पर विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम सांसद ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि बाबूलाल जी विचार ,मन और सिद्धांत से कभी बाहर नही गए थे,ये पार्टी के श्रेष्ठ कार्यकर्ता रहे,आज पार्टी ने इन्हें विधायक दल का नेता बनाया ।उन्होंने कहा कि पार्टी विधान सभा मे इनके नेतृत्व में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी।उन्होंने मरांडी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व वर्षों से इन्हें घर वापस लाने का प्रयास कर रहा था, कार्यकर्ता जब दूर जाता है तो कष्ट होता है।भगवान ने मुझे इस अवसर को साकार करने का माध्यम बनाया,यह मेरे लिये व्यक्तिगत हर्ष एवम प्रसन्नता की बात है। श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के भावनाओं का सम्मान किया है।
उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी को चुनाव में कम सीटें मिली है परंतु स्वार्थ पर आधारित बेमेल गठबंधन की सरकार से राज्य का भला नही होने वाला।लगभग दो महीने में ही यह सरकार जनकल्याण से दूर चली गई। बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विधायक गण जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पुरजोर संघर्ष करेंगे।
पार्टी केलिये सुखद दिन : अरुण सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी सांसद अरुण सिंह ने श्री मरांडी को नेता चुने जाने पर बधाई दी एवम कहा कि भारतीय जनता पार्टी आंतरिक लोक तंत्र पर चलती है।श्री मरांडी अनुभवी,एवम संघर्षशील नेता हैं।झारखंड के कण कण से इनका परिचय है। पार्टी इनके नेतृत्व में सदन से सड़क तक राज्य हित में जन विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी।
भाजपा के जनाधार को सींचेंगे मरांडी : मुरलीधर राव
भाजपा विधायक दल की बैठक हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा कि बाबूलाल जी वर्षों तक स्वतंत्र घूमते रहे अब पार्टी ने सदन से सड़क तक भाजपा को सींचने केलिये महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। उन्होंने कहा कि श्री मराण्डी को पार्टी के उच्च मानकों के आधार पर सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक गण टीम भावना से श्री मरांडी के नेतृत्व में कार्य करेंगे।
श्री राव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।इस कार्य को और बल प्रदान करने केलिये मरांडी जी ने घर वापसी का निर्णय लिया,जो स्वागत योग्य है।
उन्होंने कहा कि मरांडी जी से मेरा संबंध विद्यार्थी परिषद एवम स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता के रुप में था।नियति ने एक लंबे अंतराल के बाद इस मंच पर मिलने का अवसर दिया।
श्री राव ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर देश मे जन जागरण की जरूरत है।सीएए एवम केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों को जन जन तक हम सब को पहुचाना है।
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने श्री मरांडी का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक दल के नेता के रूप में श्री मरांडी से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।
पार्टी केलिये तन, मन ,धन समर्पित : बाबूलाल मरांडी
सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी एवम विधायकों का आभार प्रकट करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि मैं सामान्य रूप जनता के बीच घूमकर पार्टी की सेवा करना चाहता था परंतु पार्टी ने जो मुझे दायित्व सौंपा है मैं उसके प्रति हृदय से आभारी हूँ। मैं सबके सहयोग से जिम्मेवारियों के निर्वहन में कोई कसर नही छोडूंगा। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति भी आभार प्रकट किया।
इसके पूर्व बाबूलाल लाल मरांडी को 25 विधायको की उपस्थिति में विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवम विधायक अनंत ओझा ने नेता का प्रस्ताव किया जबकि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विरंचि नारायण, केदार हाजरा एवं डॉ शशिभूषण मेहता ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
नेता चुने जाने पर श्री मरांडी को मंच पर आमंत्रित कर उपस्थित नेताओं और विधायकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
मंच पर संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,महामंत्री एवम सांसद सुनील सिंह ने भी स्वागत किया।
संचालन महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश तथा धन्यवाद ज्ञापन विधायक एवम प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल ने किया।